दिल्ली

लाल किले के 15 अगस्त पार्क से सोने-हीरे जड़ा कलश चोरी, कीमत करीब Rs 1 करोड़

28 अगस्त से 9 सितंबर तक लाल किला परिसर में जैन धर्म का विशेष आयोजन हो रहा है। इसके लिए एक मंच बनाया गया है जहां पूजा-पाठ हो रही है। सुधीर जैन रोज अपने घर से यह कीमती कलश पूजा के लिए लाते थे। मंगलवार को भी वे कलश लेकर पहुंचे और निर्धारित स्थान पर रख दिया।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से एक कीमती कलश चोरी हो गया है। यह कलश करीब 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे-पन्नों से जड़ा हुआ था, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह घटना बुधवार दिन में उस समय हुई जब 15 अगस्त पार्क में चल रहे जैन धार्मिक अनुष्ठान के दौरान पूजा की जा रही थी। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी सुधीर जैन की शिकायत पर ई-एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त से 9 सितंबर तक लाल किला परिसर में जैन धर्म का विशेष आयोजन हो रहा है। इसके लिए एक मंच बनाया गया है जहां पूजा-पाठ हो रही है। सुधीर जैन रोज अपने घर से यह कीमती कलश पूजा के लिए लाते थे। मंगलवार को भी वे कलश लेकर पहुंचे और निर्धारित स्थान पर रख दिया।

इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जैसे ही लोग उनके स्वागत में व्यस्त हुए, मंच पर रखा कलश गायब हो गया। शुरुआत में लोगों ने सोचा कि कलश कहीं दब गया होगा, लेकिन बाद में जब खोजबीन करने पर भी नहीं मिला तो चोरी की पुष्टि हुई। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक संदिग्ध व्यक्ति कई दिनों से धोती-कुर्ता पहनकर पूजा स्थल के आसपास घूम रहा था। वह धीरे-धीरे आयोजकों से घुलमिल गया और घटना के दिन मंच पर भी मौजूद था। मौके का फायदा उठाकर उसने कीमती कलश चुरा लिया और वहां से फरार हो गया।

End Of Feed