VIDEO: 'भक्तों का दुख सह नहीं पाते...', GST रिफॉर्म पर मनोज तिवारी ने गुनगुनाया भजन; अनोखे अंदाज में की PM मोदी की तारीफ

पीएम मोदी की तारीफ में सांसद मनोज तिवारी ने गुनगुनाया भजन।(फोटो सोर्स: पीटीआई)
Bihar Election 2025: भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने शनिवार को अपने आवास पर जीएसटी सुधार (GST Reform) को लेकर एक विशेष भजन गाया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “अवतारी पुरुष” बताते हुए उनके सम्मान में गीत गुनगुनाया।
भक्तिमय माहौल के बीच मनोज तिवारी ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने गाने के अंदाज में कहा कि बिहार का अपमान करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। हाल ही में बिहार कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया था, जहां बिहार की तुलना बीड़ी से की गई थी।
जीएसटी में सुधार, एक ऐतिहासिक कदम: मनोज तिवारी
कार्यक्रम के बाद टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था और जीएसटी सुधार में जो कदम उठाए हैं, वे ऐतिहासिक हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के बयानों को बिहार की अस्मिता पर सीधा हमला बताया और संगीत के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने पीएम मोदी की लीडरशिप की सरहाना करते हुए गाया, "भक्तों का दुख सह नहीं पाते, व्याकुल हो जाते हैं। हाथ पकड़ कर भवसागर से पार लगाते हैं। सच्चे मन से श्रद्धा से जब भक्त बुलाते हैं। गोविंद चले आते हैं। गोपाल चले आते हैं।"
अब होंगे 5% और 18% के सिर्फ दो नए टैक्स स्लैब
बता दें कि बुधवार को जीएसटी काउंसिल मीटिंग में मोदी सरकार नेलोगों को राहत देते हुए माल एवं सेवा कर के तहत पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय कर संरचना को मंजूरी दे दी। इसमें रोजमर्रा के उपयोग वाले सामानों पर जीएसटी दरों में कटौती की गई है। हालांकि, सराकर ने कुछ लग्जरी सामानों को 40 प्रतिशत टैक्स स्लैब में रखा है। आइए जानते हैं किन सामानों को खरीदने के लिए आपको मोटा पैसा खर्च करना होगा।
विजय सिन्हा ने लालू यादव को बताया 'धृतराष्ट्र'
जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार चुनाव होना है। 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव से पहले भी भाजपा और राज्य में महागठबंधन की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में भाजपा नेता बिहार के उप मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव राज्य में अशांति फैलाने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
विजय सिन्हा ने कहा, “जिन्होंने बिहार को पलायन और बर्बादी की ओर धकेला, वे अब अपने अंतिम चरण में हैं। धृतराष्ट्र की तरह अपने बेटों के मोह में अंधे होकर वे फिर से बिहार को अस्थिर करना चाहते हैं, लेकिन अब बिहार के लोग यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
बता दें कि लालू यादव ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि बिहार के लोग गुजरातियों के बात में नहीं आएंगे। इससे पहले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रस के मंच से पीएम मोदी कि दिवंगत मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसपर सियासी हंगामा खड़ा हो गया था। राजद ने चार सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited