दिल्ली

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़े स्टॉक मार्केट फ्रॉड के दो बड़े खिलाड़ी, जानें कैसे लगाते थे चूना

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपनी बैंक अकाउंट्स साइबर ठगों को दे रखे थे। इन अकाउंट्स से ठगों ने पीड़ितों से वसूली गई रकम को इधर-उधर घुमाकर मनी लॉन्ड्रिंग की।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करोड़ों के स्टॉक मार्केट फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर सेल की इस कार्रवाई से उन गिरोहों पर बड़ी चोट मानी जा रही है जो नकली आईपीओ और शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपनी बैंक अकाउंट्स साइबर ठगों को दे रखे थे। इन अकाउंट्स से ठगों ने पीड़ितों से वसूली गई रकम को इधर-उधर घुमाकर मनी लॉन्ड्रिंग की।

किस तरह हुआ था खेल?

ठग सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर लोगों से संपर्क करते थे। उन्हें नकली ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता और फिर "आईपीओ फंडिंग" या "हाई रिटर्न स्कीम" में पैसा लगाने का झांसा दिया जाता। जब निवेशक पैसा वापस मांगते तो उन्हें धमकाया जाता या तरह-तरह के बहाने बनाए जाते।

गिरफ्तार आरोपी

1. मोहम्मद असीम अली खान – हल्द्वानी, उत्तराखंड का रहने वाला। उसके खाते से करीब 66 लाख रुपये की ठगी के लेन-देन हुए। उसके खाते से जुड़े 8 शिकायतें NCRP पर दर्ज हैं। पहले भी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में साइबर क्राइम में पकड़ा जा चुका है।

End Of Feed