दिल्ली में आपत्तिजनक वीडियो बनाता पायलट गिरफ्तार, महिला ने ऐसे पकड़ा लाइटर में स्पाई कैमरा

दिल्ली पुलिस ने पायलट को गिरफ्तार किया (Freepik)
Delhi Pilot Arrested: दिल्ली से एक निजी एयरलाइन के पायलट को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पायलट को स्पाई (जासूसी) कैमरे से महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि वह एक लाइटर के अंदर जासूसी कैमरा छिपाकर ले जाता था.
यूपी के आगरा का रहने वाला पायलट
पायलट की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा के सिविल लाइंस इलाके के निवासी 31 वर्षीय मोहित प्रियदर्शी के रूप में हुई है. बता दें कि 30 अगस्त को एक महिला की शिकायत के बाद आरोपी पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया.
महिला ने बताई आपबीती
IANS की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि 30 अगस्त की रात लगभग 10.20 बजे वह किशनगढ़ गांव के शनि बाजार में थी, जहां उसने देखा कि एक व्यक्ति लाइटर जैसे उपकरण का इस्तेमाल करके उसकी बिना सहमति के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था.
दूसरी ओर जांच शुरू करते हुए CCTV फुटेज को चेक किया गया, जहां फिर संदिग्ध की तस्वीर सामने आने पर तलाश शुरू की गई. इसके बाद जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब जहां पुलिस ने धारा 77/78 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और पुलिस को बताया है कि वह अविवाहित है और अपनी निजी संतुष्टि के लिए उसने ऐसे वीडियो बनाए थे.उसके पास से एक छिपा हुआ जासूसी कैमरा बरामद कर लिया गया है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश

पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव

PM मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसदों को दिया गुरु मंत्र, कही यह अहम बात

उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का गुरु मंत्र

बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited