दिल्ली

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी – इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश, 21 करोड़ की मेथामफेटामाइन बरामद

FollowGoogleNewsIcon

क्राइम ब्रांच की टीम ने एक इंटरनेशनल ड्रग्स सप्लाई चेन का भंडाफोड़ करते हुए 7 किलो मेथामफेटामाइन बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में 6 आरोपियों को दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दो नाइजीरियन नागरिक और एक महिला भी शामिल है।

कैसे हुआ ऑपरेशन

क्राइम ब्रांच की WR-II टीम को जानकारी मिली थी कि सुब्हैल नाम का आरोपी, जो पहले से ही NDPS मामलों में वांछित है, दिल्ली में मौजूद है। टीम ने तकनीकी और मैदानी निगरानी के बाद उसे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब 6 किलो मेथामफेटामाइन बरामद की गई।

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि ये लोग ड्रग्स की बड़ी सप्लाई बेंगलुरु और केरल में कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर नाइजीरियन नागरिक टोबी डेको को मोहान गार्डन से पकड़ा, जिसके पास से और ड्रग्स मिले। जांच में पता चला कि वह लंबे समय से बेंगलुरु में ड्रग्स सप्लाई कर रहा था।

End Of Feed