दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा: नाइजीरियाई नागरिक समेत 6 गिरफ्तार, 7 किलो मेथम्फेटामाइन बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स सप्लायर्स के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है।
anuj

ड्रग्स सप्लायर्स के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स सप्लायर्स के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करीब 7 किलो मेथम्फेटामाइन (Methamphetamine) बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 21 करोड़ रुपये है। इस मामले में 6 लोगों को दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाइजीरियाई नागरिक और एक महिला भी शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सुहैल नाम का शख्स, जो केरल में कई NDPS केस में वांछित है, दिल्ली में छिपा हुआ है और दक्षिण भारत में ड्रग्स सप्लाई करता है। इंस्पेक्टर अक्षय गहलोत की अगुवाई में टीम ने छापा मारकर सुहैल और उसके साथी सुजिन को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6 किलो से ज्यादा मेथम्फेटामाइन बरामद हुआ।

पूछताछ में पता चला कि इनका नेटवर्क नाइजीरियाई नागरिकों से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने छतरपुर और मोहन गार्डन इलाके से नाइजीरिया के रहने वाले टोबी डेको को भी पकड़ा, जिसके पास से ड्रग्स बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम बेंगलुरु पहुंची और वहां से मोहम्मद जहीद और उसकी पत्नी सुहा फातिमा को गिरफ्तार किया। आखिर में ग्रेटर नोएडा से एक और नाइजीरियाई नागरिक चिकवाडो किंग्सले भी दबोच लिया गया।

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से दिल्ली, बेंगलुरु और दक्षिण भारत में नशे की सप्लाई कर रहा था। इनके ग्राहक ज्यादातर आईटी प्रोफेशनल्स और युवा थे। ड्रग्स की डिलीवरी “डेड ड्रॉप” तकनीक से की जाती थी, ताकि पकड़े जाने का खतरा कम हो। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने 6.895 किलो मेथम्फेटामाइन बरामद किया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क के और सदस्य भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited