आतंकी फंडिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई; SIMI और इंडियन मुजाहिदीन का नेटवर्क हुआ बेनकाब

ईडी (फोटो: एएनआई)
ED Terror Funding Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आतंकी फंडिंग से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत राजू खान की लगभग 6.34 लाख रुपये की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है। यह मामला प्रतिबंधित आतंकी संगठनों स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) और इंडियन मुजाहिदीन (IM) से जुड़ा हुआ है।
रायपुर से हुई केस की शुरूआत
इस जांच की शुरुआत छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के खमतराई थाना क्षेत्र में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर हुई थी। एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि पाकिस्तान निवासी खालिद नाम के व्यक्ति के इशारे पर भारत में कुछ बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा था। इन खातों में विभिन्न स्रोतों से धनराशि जमा की जाती थी, जिसे बाद में ज़ुबैर हुसैन, आयशा बानो और राजू खान तक पहुंचाया जाता था। ये तीनों व्यक्ति SIMI और IM जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
खाते में 48.82 लाख रुपये जमा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में खुलासा हुआ है कि धीरज साव उर्फ धीरज कुमार, खालिद के निर्देश पर कई बैंक खातों के जरिए पैसों का लेन-देन कर रहा था। नकद में जमा की गई राशि को विभिन्न स्तरों (लेयरिंग) से गुजारकर आगे भेजा जाता था ताकि ट्रांजेक्शन को ट्रैक करना मुश्किल हो। इस नेटवर्क में राजू खान की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण थी। उसके बैंक खाते में नकद राशि जमा की जाती थी, जिसे वह तत्काल निकालकर खालिद और धीरज साव द्वारा बताए गए व्यक्तियों तक पहुंचा देता था। जांच के दौरान यह सामने आया कि राजू खान के खाते में कुल 48.82 लाख रुपये जमा किए गए थे।
मामले की जांच अभी भी जारी
जानकारी के मुताबिक, राजू खान ने जमा हुई कुल रकम में से 42.47 लाख रुपये आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों तक पहुंचाए, जबकि करीब 6.34 लाख रुपये उसने कमीशन के रूप में अपने पास रख लिए। प्रवर्तन निदेशालय अब तक उसकी लगभग 9.15 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति अटैच कर चुका है। एजेंसी का कहना है कि इस मामले की जांच अभी जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े और भी चेहरों का खुलासा हो सकता है। ईडी की यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग के खिलाफ एक बड़ी और अहम पहल मानी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited