दिल्ली

Delhi: कहासुनी में युवक को मारी चार गोलियां, चल रहा इलाज; आरोपी फरार

गुरुवार की देर रात दिल्ली के शाहदरा में मामूली कहासुनी से शुरू हुई बात गोलीबारी तक पहुंच गई। इसमें एक शख्स को चार गोलियां मारी गईं। आरोपी वारदात के बाद फरार हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में देर रात गोलीबारी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। नवीन शाहदरा स्थित पुलिस क्वार्टर के पास हुई इस वारदात में एक मामूली कहासुनी में गोलियां चल गईं। एक युवक इस गोली बारी में गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे चार गोलियां लगी हैं। घायल का इलाज चल रहा है।

दिल्ली के शहादरा की घटना

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1:07 बजे हुई जब 27 वर्षीय अखिल पंवार नाम के एक शख्स का दो युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पिस्तौल निकाल कर अखिल पर गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल अखिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर है।

आरोपी भाई वारदात के बाद से फरार

इस फायरिंग के पीछे जिन दो युवकों का नाम सामने आया है, उनकी पहचान सौरव नागर और गौरव नागर के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं और मोहन पार्क, नवीन शाहदरा के निवासी हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

End Of Feed