दिल्ली

Delhi News: बाबा बनकर यूं लगाते थे चूना, स्नैचिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़; पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शातिर

राजधानी दिल्ली में बाबाओं के वेशभूषा में चोरी और स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास सोना और 61 छोटे हीरे बरामद किए गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली : दिल्ली की सड़कों पर वेश बदलकर चोरी छिनैती करने वाला लुटेरे घूम रहे हैं। इसी क्रम में मोती नगर थाना पुलिस ने ‘बाबा’ की वेशभूषा में स्नैचिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी खुद को साधु-महात्मा दिखाने के लिए शरीर पर भस्म लगाकर वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनोद कामत (50), पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल रह चुका है। कबीर (19) जो पहले से एक केस में शामिल रहा है। इसके अलावा बिरजू (45), कबीर का पिता है और गुरचरण सिंह (57), सुनार जिसने चुराई गई अंगूठी को गलाया था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों में एक और नाम - अमर (बिरजू का भाई) फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जांच जारी है और बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

दिल्ली में बाबा स्नैचिंग गैंग के सदस्य गिरफ्तार

महिला से छीना था ये सामान

दरअसल, 1 अगस्त 2025 को एक महिला शिकायतकर्ता अपनी रैपिडो टैक्सी से मोती नगर से कनॉट प्लेस जा रही थी। जब टैक्सी शादिपुर फ्लाईओवर के रेड लाइट पर रुकी तो तीन युवक 'बाबा' के भेष में टैक्सी के पास आए और भीख मांगने लगे। महिला ने उन्हें 200 दिए। इसी दौरान उनमें से एक ने उसकी सोने और हीरे की अंगूठी उंगली से छीन ली और सभी मौके से फरार हो गए।

SHO वरुण दलाल के नेतृत्व में बनी टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पता चला कि आरोपी एक ऑटो में भागे थे। ऑटो की जानकारी से पुलिस विनोद कामत तक पहुंची जिसे अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर कबीर और बिरजू को पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल किया।

End Of Feed