दिल्ली

Delhi Crime: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, दिल्‍ली में करने आए थे हथियारों का बड़ा सौदा

Delhi: दिल्ली स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो बदमाशों को दबोचा है। ये दोनों गैंग के लिए हथियार तस्करी का काम करते थे। इन बदमाशों के कब्जे से पांच पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं और लंबे समय से हथियार तस्करी कर रहे हैं। इन आरोपियों पर पहले से ही ड्रग्स तस्करी, हथियार तस्करी समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • दोनों आरोपी तिलक नगर में करने आए थे हथियारों की बड़ी डील
  • आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद की पांच पिस्टल और कारतूस
  • दोनों बदमाशों पर पहले से दर्ज हैं एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले

Delhi: दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो बदमाशों को दबोचा गया है। ये गैंग के लिए हथियार खरीदने और बेचने का काम करते थे। पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच पिस्टल और कारतूस बरामद किया हैं। इन आरोपियों की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिले के रहने वाले मनप्रीत सिंह और पवन कुमार उर्फ पम्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों पर पहले से ही ड्रग्स तस्करी, हथियार तस्करी समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। ये आरोपी दिल्‍ली के तिलक नगर एरिया में हथियारों की एक बड़ी डील करने आए थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्‍हें दबोच लिया।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि मनप्रीत सिंह ने 9वीं तक की पढ़ाई की है। वह पहले अपने कस्बे में ही छोटी-मोटी बदमाशी करता था। तीन साल पहले उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से हुई। जिसके बाद वह गैंग के साथ पूरी तरह से जुड़ गया और गिरोह के सदस्यों को हथियार और गोला-बारूद आपूर्ति करवाने का काम करने लगा। वहीं, पवन कुमार उर्फ पम्मा 12वीं तक की पढ़ा है। उस पर हत्‍या का प्रयास, ड्रग्स तस्करी, लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं। वह कई माह तक जेल में भी रह चुका है। कुछ माह पहले फाजिल्का कोर्ट में उसकी मुलाकात मनप्रीत से हुई। जिसके बाद से वह मनप्रीत सिंह के साथ मिलकर काम करने लगा।

पिस्टल और कारतूस की करनी थी डिलीवरीपुलिस पूछताछ में मनप्रीत ने बताया कि उसने मध्य प्रदेश में अपने एक साथी से पिस्टल और कारतूस खरीदे। इसके बाद दोनों दिल्ली आए गए। यहां पर मनप्रीत को यह पिस्टल डिलीवर करनी थी, लेकिन इसकी भनक स्पेशल सेल को लग गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों से अभी पूछताछ चल रही है। इनका किसी दूसरे गैंग से भी संपर्क का पता चला है। हथियार तस्करी के इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही कुछ और लोगों की भी गिरफ्तार हो सकती है। दोनों ने अब तक पुलिस को कई अहम जानकारी दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed