दिल्ली

दिल्ली में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद; छावला में प्रॉपर्टी डीलर के घर और फार्म हाउस पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें वीडियो

दिल्ली के छावला इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके फार्म हाउस पर देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। यह वारदात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शूटरों ने अंजाम दी। घटना में बदमाशों ने घर और फार्म हाउस पर मिलाकर 15 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शूटरों को गिरफ्तार कर उनके हथियार भी बरामद किए हैं।

Chhawla Delhi Firing: दिल्ली के छावला इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर और फार्म हाउस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। यह वारदात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शूटरों ने गुरुवार देर रात अंजाम दी। जानकारी के अनुसार, कपिल सांगवान ने प्रॉपर्टी डीलर सुखबीर शौकीन से फोन पर 5 करोड़ रुपये की एक्सटॉर्शन मनी की मांग की थी। बदमाशों ने घर और फार्म हाउस दोनों पर मिलाकर 15 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं।

इस दौरान फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो मफल्ड शूटर घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि तीसरा बदमाश बाइक पर बैठकर उनकी फायरिंग का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर पर लगभग 11 राउंड गोलियां चलीं। इसके बाद बदमाश अपने तीसरे साथी के पास जाते हुए दिखाई दिए और फिर उन्होंने सुखबीर शौकीन के फार्म हाउस पर भी कई राउंड गोलियां चलाईं।

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

इसी क्रम में बीती रात रोहिणी सेक्टर-28 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो कुख्यात शार्प शूटर हर्षदीप उर्फ अंकित उर्फ निक्की (अंबाला) और नवीन (पानीपत) को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी कपिल नंदू–वेंकट गैंग से जुड़े थे। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि विदेश में बैठे गैंगस्टर वेंकट ने इन्हें काम पर लगाया था और झांसा दिया था कि कार्य पूरा होने पर उन्हें विदेश में सेटल करवा देगा। वेंकट हरियाणा का रहने वाला है और युवाओं को गैंग में भर्ती कराता है। उसका संबंध कुख्यात गैंगस्टर कपिल सागवान उर्फ नंदू से भी है।

पुलिस की होगी सख्त कार्रवाई

एडीशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि स्पेशल सेल अब बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने जा रही है। गैंगस्टरों के खिलाफ मकोका लगाया जाएगा, साथ ही सोशल मीडिया पर गैंगों का प्रचार करने या युवाओं को भर्ती कराने वालों पर भी कार्रवाई होगी। जेलों में निगरानी और सख्ती बढ़ाई जा रही है ताकि गैंगस्टर वहां से अपना नेटवर्क न चला सकें। उन्होंने साफ कहा, “विदेशों में बैठे अपराधियों और सोशल मीडिया पर गैंग प्रमोट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस किसी को बख्शेगी नहीं।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited