भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन्स ट्रॉफी का महा मुकाबला कल यानी रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। लेकिन आप दिल्ली-एनसीआर की कुछ खास जगहों पर जाकर इस मैच का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपको क्रिकेट मैच के साथ ही शानदार फूड और ड्रिंक्स भी ऑफर होंगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होता। दोनों देशों के फैन्स दोनों टीमों के बीच के क्रिकेट मैच को खास बना देते हैं। अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं और बड़ी ही बेसब्री से चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं तो इतजार खत्म होने ही वाला है। कल यानी रविवार 23 फरवरी को दोपहर में यह मुकाबला शुरू होगा। आप भी अपने घर के छोटे से टीवी की बजाय बड़ी स्क्रीन पर अपने जैसे क्रिकेट फैन्स के बीच यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो दिल्ली की ऐसी ही जगहों की लिस्ट हम आपको दे रहे हैं। तो फिर देर किस बात की, अपनी सीट बुक करें, फिर कोहली-कोहली और इंडिया-इंडिया करते हुए भारत-पाकिस्तान के इस महामुकाबले को एंजॉय करें।
दिल्ली-एनसीआर में यहां देखें भारत-पाकिस्तान मुकाबला
इन जगहों पर भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को आप खूब एंजॉय करेंगे। यहां पर स्वादिष्ट भोजन के साथ ही बीयर भी सर्व होती है। अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां पहुंचें और जमकर इंडिया-इंडिया करते हुए टीम इंडिया को चीयर्स करें। ये है उन जगहों की लिस्ट -
सिनेमा हॉल में देखें महा-मुकाबला
अगर आप भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो आपको PVR, INOX और मिराज जैसे सिनेमा हॉल का रुख करना होगा। बुक माई शो से आप अपने लिए टिकट बुक करवा सकते हैं। यहां पर सिर्फ 200 रुपये में आप बड़ी स्क्रीन पर India vs Pakistan महा मुकाबले का लुत्फ ले पाएंगे। रिक्लाइनर्स की शुरुआत भी सिर्फ 450 से हो जाती है। दिल्ली-एनसीआर के जिन सिनेमा हॉल में आप इस मैच का लुत्फ ले सकते हैं उनका नाम हम यहां लिस्ट में दे रहे हैं।
अब आपने India vs Pakistan क्रिकेट मैच का लुत्फ बड़ी स्क्रीन पर अन्य क्रिकेट फैन्स के साथ लेने का मन बना ही लिया है तो आपको कैफे दिल्ली हाइट्स का रुख करना चाहिए। दिल्ली-एनसीआर के सभी कैफे दिल्ली हाइट्स में आपको यह ऑफर मिलेगा। अपने दोस्तों और परिवार के साथ आप यहां जमकर एंजॉय कर सकते हैं। इस कैफे में आप भारत-पाकिस्तान ही नहीं दूसरे मैच भी एनजॉय कर पाएंगे। यहां पर खास तौर पर आप जैसे क्रिकेट प्रेमियों के लिए लिमिटेड एडिशन मैन्यू तैयार किया गया है। यहां आप बीयर पाइंट के साथ शानदार कॉम्बो का लुत्फ भी ले पाएंगे। दोपहर दो बजे से आप यहां पहुंच सकते हैं और 3000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करके जमकर क्रिकेट और फूड का लुत्फ ले पाएंगे।
क्रिकेट मैच लंबा चलेगा, इसलिए भारत को चीयर करते रहें। इसके लिए आपको सरप्राइज गिफ्ट भी मिलेगा। जी हां, जब भी पाकिस्तान का कोई विकेट गिरेगा या भारतीय बल्लेबाज छक्का लगाएंगे आपको फ्रीबीज से पैंपर किया जाएगा।
येती- द हिलायन किचन
भारतीयों की नसों में खून की जगह क्रिकेट बहता है। मुकाबला अगर पाकिस्तान के साथ हो तो फिर रोमांच चरम पर होता है। इस रोमांच का असली मजा लेने के लिए आपको कल रविवार 23 फरवरी को रुख करना चाहिए येती- द हिलायन किचन का। यहां पर आपको शानदार भोजन के साथ ड्रिंक और एनर्जी भी ऑफर होती है। अपनी टीम को चीयर्स करते हुए आप स्पेशल उत्तर-पूर्वी स्पाइस ट्रेल फेस्टिवल मैन्यू और तरोताजा कर देने वाली ड्रिंक्स का लुत्फ ले पाएंगे। अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां पहुंचकर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को एंजॉय कर सकते हैं। सभी येती आउटलेट पर आप भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ लेते हुए दोपहर 2 बजे से फूड एंजॉय कर पाएंगे। यहां पर प्रति व्यक्ति 3500 रुपये खर्च करने होंगे।
मंकी बार
यहां पर चैंपियन्स ट्रॉफी के सभी मैच की स्क्रीनिंग हो रही है। लेकिन भारत-पाकिस्तान मुकाबले जैसा कोई मुकाबला नहीं होता। यहां पर आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ जनकर क्रिकेट का लुत्फ लेने के साथ ही यहां के एटमॉसफेयर को एंजॉय कर सकते हैं। यहां के स्पेशल ड्रिंक्स ऑफर भी आपको लुभाएंगे। यहां पर आप खासतौर पर तैयार की गई बीयर बकेट डील्स का लुत्फ भी ले सकते हैं। 3000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करके आप यहां क्रिकेट, फूड और बीयर का लुत्फ ले पाएंगे। इसके लिए आपको दिल्ली के वसंत कुंज में लोकल शॉपिंग कॉम्पलेक्स, 11, वसंत कुंज रोड, पॉकेट बी-सी, सेक्टर सी, मिनी कूपर शोरूम के बगल में आ सकते हैं।
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस की वाइब्ज ही कुछ और हैं। फिर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मुकाबला हो तो रोमांच अपने चरम पर होता है। कनॉट प्लेस स्थित लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स अपनी नाइटलाइफ और ड्रिंक्स के लिए मशहूर है। यहां पर आप रविवार 23 फरवरी को ड्रिंक्स और फूड के साथ भारत-पाकिस्तान मुकाबले का भी भरपूर लुत्फ ले सकते हैं। 2000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करके आप यहां जमकर एंजॉय कर सकते हैं। इसके लिए आपको आना होगा जी-72, रिडियल रोड नंबर 2, ब्लॉक जी, कनॉट प्लेस।
वन8 कम्यून
यहां आने और टीम इंडिया को चीयर्स करते हुए विराट-विराट, या कोहली-कोहली चिल्लाने का एक और वजह यह है कि यह रेस्तरां चेन स्वयं विराट कोहली की ही है। जी हां किंग कोहली की रेस्तरां चेन वन8 कम्यून में आप भारत-पाकिस्तान महा मुकाबले का भरपूर लुत्फ तो ले ही सकते हैं। इसके अलावा आप वहां पर जबरदस्त कॉकटेल और स्नैक्स का भी मजा ले पाएंगे। यहां का फूड भी शानदार होगा, जो आपको हमेशा याद रहेगा। यह ऑफर और मैन्यू सभी वन8 कम्यून आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 2500 रुपये खर्च करने होंगे।
भारत-पाकिस्तान महा मुकाबले का लुत्फ शानदार फूड के साथ लेना हो तो द आइरिश हाउस परफैक्ट जगह है। यहां पर क्रिकेट के लुत्फ के साथ ही पब एटमॉसफेयर मिलेगा। कल टीम इंडिया को चीयर करते हुए यहां पर आप ड्रिंक्स, फूड, बीयर और स्नैक्स का जमकर लुत्फ ले पाएंगे। यहां पर आप प्रति व्यक्ति 2500 रुपये खर्च करके इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच और शानदार ड्रिंक्स व फूड का लुत्फ ले पाएंगे। यह ऑफर और मैन्यू सभी द आइरिश हाउस आउटलेट्स पर उपलब्ध रहेगा।