दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेगा 2500 रुपये? CM रेखा गुप्ता ने की बैठक; जानें खास बातें

दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेगा 2500 रुपये?
Mahila Samridhi Yojana: क्या दिल्ली की महिलाओं को मिलने वाली 2500 रुपये से जुड़ा कोई अपडेट है? भाजपा ने जो चुनावी वादा किया था, उससे संबंधित बड़ी जानकारी सामने आई है। महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बैठक की है। ऐसा दावा मीडिया सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। दरअसल, सीएम रेखा ने शनिवार को मंत्री और अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इसी बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
महिलाओं को कब मिलेगा 2500 रुपये?
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी लगातार ये सवाल उठा रही हैं कि भाजपा ने जो वादा किया उसके तहत नई सरकार दिल्ली की महिलाओं को कब 2500 रुपये देगी। तो इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्रियों ने एक बैठक में महिला समृद्धि योजना और बजट तैयार करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में सड़कों की मरम्मत और जलभराव जैसी गंभीर परेशानी से निपटने को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि अब तक महिलाओं को मिलने वाले 2500 रुपये से जुड़ी योजना पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सीएम रेखा ने बैठक की तस्वीरें साझा की
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में बैठक से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए ये बताया कि 'दिल्ली जल बोर्ड और PWD के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ जल संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं, PWD अधिकारियों के साथ टूटी सड़कों और नालियों की स्थिति को लेकर बातचीत हुई, जिसमें आवश्यक सुधारों पर चर्चा की गई। दिल्लीवासियों की सुविधा और विकास के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं।'
नए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने परियोजना का किया मुआयना
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां में बारापुला के तीसरे चरण की परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान वर्मा ने निर्माण श्रमिकों और सुपरवाइजर से बातचीत की और उन्हें उचित सड़क निर्माण और प्रभावी जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्मा के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और सुपरवाइजर भी थे। बारापुला के तीसरे चरण की परियोजना एक एलिवेटेड कॉरिडोर है जो मयूर विहार-एक को सराय काले खां से जोड़ता है।
प्रवेश वर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र में हर निवासी को सुचारू यातायात प्रवाह और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा, 'इन परियोजनाओं को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है ताकि हर किसी को विकास के बेहतर अवसर मिले। विकास की यह यात्रा अब नहीं रुकेगी। जल्द ही जनता को अच्छी सड़कें मुहैया कराई जाएंगी। यह दिल्ली के लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।' पीडब्ल्यूडी के अलावा वर्मा को जल, विधायी मामले, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
महिलाओं के मुद्दे पर दिल्ली की CM से मिलने का समय मांगा
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता देने के वादे पर चर्चा के लिए ‘आप’ विधायकों की दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ बैठक के लिए समय मांगा है। आतिशी ने शनिवार को गुप्ता को लिखे पत्र में सवाल उठाया कि महिलाओं को वित्तीय सहायता देने की योजना को नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी क्यों नहीं दी गई, जबकि प्रधानमंत्री ने एक चुनावी रैली में इसका वादा किया था।
भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को शिकस्त दी थी, जिसके बाद गुप्ता और उनकी मंत्रिपरिषद ने बृहस्पतिवार को पद की शपथ ली थी। ‘आप’ ने चुनाव में 22 सीट जीतीं। आतिशी की कालकाजी सीट भी उनमें से एक है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 सीट पर जीत हासिल की। पिछली ‘आप’ सरकार में मुख्यमंत्री रहीं आतिशी ने 23 फरवरी को अपने पार्टी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है।
भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं पूर्व सीएम आतिशी
आतिशी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 जनवरी को द्वारका में एक चुनावी रैली में दिल्ली की माताओं और बहनों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 2,500 रुपये मासिक भुगतान की योजना पारित की जाएगी।' उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 20 फरवरी को हुई थी, लेकिन योजना पारित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जिन महिलाओं ने 'मोदी की गारंटी' पर विश्वास किया, वे 'ठगा हुआ' महसूस कर रही हैं। मुख्यमंत्री गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने कहा है कि पार्टी द्वारा किए गए वादे के अनुसार योजना मार्च से लागू की जाएगी।
इस बीच, दिल्ली भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि भाजपा अपना वादा पूरा करेगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'आपने वित्त मंत्री के रूप में 2024-25 के बजट में महिलाओं को 1,000 रुपये देने का प्रस्ताव रखा था और इसके लिए फॉर्म भी भरवाए थे। फिर भी एक भी पैसा नहीं दिया गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited