दिल्ली

Delhi: आवारा कुत्तों की समस्या पर MCD का अहम कदम; अब फीडिंग पॉइंट और नसबंदी से संख्या नियंत्रित करने की योजना

दिल्ली में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या और काटने की घटनाओं ने सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है। इसके मद्देनजर दिल्ली नगर निगम (MCD) ने फीडिंग पॉइंट बनाने, कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण जैसी पहल तेज कर दी हैं। निगम का कहना है कि इससे न केवल कुत्तों के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा, बल्कि लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Stray Dogs: दिल्ली में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या और काटने की घटनाओं के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम (MCD) ने सक्रिय कदम उठाए हैं। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजधानी के हर वार्ड में तीन–चार स्थान चिह्नित कर आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग पॉइंट बनाए जाएं।

आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए MCD का कदम (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

इन स्थानों का चयन स्थानीय पार्षदों की सहमति से किया जाएगा और खाने-पीने की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अधिकारियों को इस पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। दिल्ली में कुत्तों की संख्या और काटने की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बन चुकी हैं, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी निगम को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

स्टरलाइजेशन और टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी

निगम ने इस दिशा में पहल और तेज कर दी है। MCD के अनुसार, निगम के एबीसी सेंटरों में कुत्तों की नसबंदी (स्टरलाइजेशन) और टीकाकरण की प्रक्रिया को तेजी से लागू किया जा रहा है, ताकि उनकी संख्या नियंत्रित की जा सके और बीमारियों को रोका जा सके। इस मामले पर पहले से एक उपसमिति भी गठित की गई है, जो लगातार सुझाव और योजनाएं तैयार कर रही है। अध्यक्ष ने कहा कि अक्सर लोग सड़कों और पार्कों में कुत्तों को खाना खिलाते हैं, जिससे वहां झुंड इकट्ठा हो जाते हैं और झगड़े जैसी स्थिति बन सकती है।

End Of Feed