दिल्ली NCR और लद्दाख में सोने की तस्करी पर ED की रेड; चीन-लद्दाख नेटवर्क का मास्टरमाइंड हुआ बेनकाब

ED (फोटो: ANI)
ED Raids on Gold Smuggler: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोने की तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले में दिल्ली-एनसीआर और लद्दाख में छापेमारी की है। यह छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत की गई। ED ने दिल्ली-एनसीआर में 5 और लद्दाख में 1 ठिकाने पर रेड मारी, जहां से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए। यह मामला ITBP द्वारा जब्त किए गए 108 किलो विदेशी सोने से जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने पहले ही इस केस की पड़ताल की थी। उनकी जांच में सामने आया कि 2023 और 2024 में करीब 1064 किलो विदेशी सोना, जिसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है, भारत में तस्करी कर लाया गया। बताया जा रहा है कि, इस सोने की खरीद-फरोख्त का पैसा क्रिप्टोकरेंसी USDT/टीथर के जरिए चीन तक पहुंचाया जाता था।
चीन और लद्दाख से था जुड़ाव
ED की जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा नेटवर्क चीन के नागरिक भु-चुम-चुम और लद्दाख के रहने वाले तेन्दु ताशी के इशारे पर चलता था। भु-चुम-चुम चीन से सोना भेजता था और ताशी उसे भारत में पहुंचाकर दिल्ली तक सप्लाई करवाता था। ताशी ही इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड है। सोने की तस्करी में तिब्बत निवासी तेनजिन खंडप का नाम भी सामने आया है, जिसे चीन से बॉर्डर तक सोना लाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
COFEPOSA एक्ट के तहत हिरासत
वहीं, उसके चाचा तेनजिन सम्पेल ने दो भारतीय पोर्टरों को भर्ती कर चीन से भारत में 108 किलो सोना पहुंचाया। जांच में पता चला कि यह सोना दिल्ली में अलग-अलग ज्वेलर्स और डीलरों तक पहुंचाया जाता था। तस्करी से कमाई गई रकम लग्जरी लाइफस्टाइल और कारोबार में लगाई जाती थी। DRI ने इस मामले में पहले ही 10 लोगों को गिरफ्तार कर COFEPOSA एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया है। ED का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited