Luv Kush Ramlila 2025: इस साल बेहद खास होगी लालकिला मैदान पर 'लव कुश रामलीला', तीन मंजिला मंच की खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

मंच की प्रतीकात्मक तस्वीर
Ram Leela In Delhi: दिल्ली का लालकिला मैदान हर साल विजयदशमी पर रामभक्ति से सरोबार हो उठता है। यहां होने वाली लव कुश रामलीला सिर्फ़ एक नाटक नहीं, बल्कि ऐसी परंपरा है जिसे देखने लाखों लोग दूर-दराज से आते हैं। दशकों से यह रामलीला दिल्ली की पहचान बन चुकी है और इसकी भव्यता हर साल कुछ नया रंग भर देती है।
सोमनाथ मंदिर का भव्य सेट किया गया तैयार
इस बार की रामलीला और भी खास होने वाली है। लव कुश रामलीला कमेटी ने इस बार मंचन के लिए सोमनाथ मंदिर का भव्य सेट तैयार किया है। करीब 140 फुट लंबा और 45 फुट ऊँचा तीन मंजिला मंच, जिस पर सवा लाख से ज़्यादा एलईडी लाइटें सजाई गई हैं। रोशनी और नक्काशी से सजा यह मंदिर दूर से ही ऐसा लगेगा मानो आप सचमुच सोमनाथ के दर्शन कर रहे हों।
गुजरात से आए कलाकारों ने मंदिर की खूबसूरत नक्काशी, सोने की चमक और रंग-बिरंगी लाइटों से इसे और भी अद्भुत बना दिया है। साथ ही, 3डी इफेक्ट्स और एआई तकनीक का इस्तेमाल कर कुछ दृश्य ऐसे रचे जाएंगे कि दर्शक खुद को सोमनाथ मंदिर के बीच बैठा हुआ महसूस करेंगे।
2 अक्टूबर को होगा रावण दहन
तीन मंजिला मंच की हर मंजिल पर अलग-अलग दृश्य होंगे। सबसे ऊपर से देवताओं की पुष्पवर्षा दिखाई जाएगी और मंदिर परिसर में सैकड़ों “जय श्रीराम” की पताकाएँ लहरेंगी। वहीं, 2 अक्टूबर को दशहरे पर रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन हमेशा की तरह सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा।
कमेटी के प्रधान अर्जुन कुमार का कहना है कि पहले भी अयोध्या के राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर के सेट पर रामलीला हो चुकी है, लेकिन सोमनाथ मंदिर का यह मंच पहली बार तैयार किया गया है। उनके मुताबिक़ यह अनुभव ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होगा।
यह आयोजन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। हर शाम श्रीराम की लीलाएं दर्शकों को एक नई आध्यात्मिक अनुभूति देंगी। खासकर जब लालकिला का इतिहास और सोमनाथ मंदिर की भव्यता एक साथ सामने आएगी, तो यह रामलीला किसी धार्मिक उत्सव से कम नहीं लगेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं एक जिज्ञासु पत्रकार हूँ, जो खबरों के हर पहलू को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में ...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited