दिल्ली

अगस्त की बारिश ने किया कमाल; दिल्ली की हवा रही सबसे साफ, पूरे महीने कंट्रोल में रहा AQI

अगस्त 2025 में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। पूरे महीने के दौरान एक भी दिन खराब श्रेणी का एक्यूआई दर्ज नहीं किया गया। बारिश की लगातार उपस्थिति ने प्रदूषण स्तर को नियंत्रित रखने में अहम भूमिका निभाई।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Air Quality: दिल्ली में अगस्त 2025 के दौरान वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है, जो पिछले एक दशक में यह चौथी बार है जब हवा इतनी स्वच्छ रही है। पूरे महीने के 30 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया हो। सभी दिन ‘संतोषजनक’ या ‘मध्यम’ श्रेणी में रहे।

अगस्त में दिल्ली की हवा रही सबसे साफ (Symbolic Photo: Canva)

इस महीने में 14 दिनों तक हुई बारिश ने वायुमंडल से प्रदूषक कणों को धो दिया, जिससे वायु गुणवत्ता बेहतर बनी रही। हालांकि, एक्यूआई का स्तर कभी भी 50 से नीचे यानी 'अच्छी' श्रेणी में नहीं गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2025 का औसत AQI 89 रहा, जो 2019 में 86, 2020 में 64 और 2024 में 72 था।

बीते वर्षों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। फिर भी कुछ क्षेत्रों में विशेष रूप से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂) और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) के उत्सर्जन पर नियंत्रण की अभी भी ज़रूरत है। इस पर टिप्पणी करते हुए CPCB के पूर्व अपर निदेशक डॉ. डी. साहा ने कहा कि अगस्त 2025 की AQI प्रोफाइल यह दर्शाती है कि लगातार बारिश के कारण अधिकांश दिन 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज किए गए।

End Of Feed