दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने किया ड्रग रैकेट का पर्दाफाश; करोड़ों की स्मैक-हेरोइन बरामद, मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को नशा मुक्त दिल्ली अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने बुराड़ी निवासी एक ड्रग तस्कर और नेटवर्क की मास्टरमाइंड महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करोड़ों की ड्रग्स बरामद की गई और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Major Drug Racket Busted in Delhi (Symbolic Photo: Canva)

दिल्ली में बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को नशा मुक्त दिल्ली अभियान के तहत जीरो टॉलरेंस नीति में एक बड़ी सफलता मिली है। 19 अगस्त को इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में एनआर-द्वितीय टीम ने बुराड़ी निवासी 29 वर्षीय सौरव उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 446 ग्राम स्मैक और हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

इस कार्रवाई के दो दिन बाद, 21 अगस्त को पुलिस ने इस ड्रग नेटवर्क की मास्टरमाइंड 40 वर्षीय सुरेखा उर्फ शन्नो को उत्तम नगर से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, और इनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले लंबित हैं।

अवैध शराब के धंधे में सक्रिय

पुलिस के अनुसार, आर्यन की गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। इस पूरे ऑपरेशन की अगुवाई डीसीपी हर्ष इंदोरा ने की। पूछताछ के दौरान आर्यन ने खुलासा किया कि वह पहले मंगोलपुरी में छिनैती और सागरपुर-किरारी इलाके में अवैध शराब के धंधे में सक्रिय था। शादी के बाद उसने ऑटो चलाना शुरू किया, लेकिन शन्नो के संपर्क में आने के बाद ड्रग तस्करी में शामिल हो गया।

कानूनी कार्रवाई जार

वहीं, शन्नो का भी लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। उसपर अवैध शराब, गांजा और चरस की तस्करी से जुड़े 16 मामले उस पर दर्ज हैं। साल 2022 में जेल से रिहा होने के बाद उसने अपने बेटे के साथ मिलकर स्मैक की सप्लाई शुरू की। दिल्ली पुलिस ने दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited