दिल्ली

गाय का गोबर बना चोरी की वजह, पुलिस ने तो दबोचा

FollowGoogleNewsIcon

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में बदले की भावना से चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान संदीप (25), निवासी सागरपुर, के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए 15 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं।

क्या है मामला?

21 अगस्त को सागरपुर थाना क्षेत्र में ए.के. नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनके पास से 15 हजार रुपये चोरी हो गए हैं। इस पर थाना सागरपुर में केस दर्ज किया गया।

मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर राम कुमार की देखरेख में एक टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलाके में पूछताछ की। इसी दौरान आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई।

End Of Feed