दिल्ली में बदले की आग में जल रहे युवक ने पड़ोसी के घर में की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने चोरी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
Delhi News: दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल पुलिस ने सागरपुर निवासी संदीप (25 वर्ष) को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की गई 15,000 रुपए नकदी बरामद की गई। पूरी कार्रवाई 21 अगस्त, 2025 को श्री ए.के. की शिकायत पर दर्ज ई-एफआईआर (संख्या 80078003/2025, धारा 305/331(3) बीएनएस) के आधार पर की गई।
एक अधिकारी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर राम कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई बच्चू सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, अजय कुमार, कांस्टेबल महेश और सांवरिया शामिल थे। सहायक पुलिस आयुक्त विजय पाल तोमर के पर्यवेक्षण में टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और स्थानीय पूछताछ की। मुखबिरों की सूचना और फुटेज के आधार पर संदीप की पहचान हुई। 25 अगस्त को उसे सागरपुर से गिरफ्तार किया गया।
बदले की भावना से की चोरी
पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया कि उसने चोरी लालच के लिए नहीं, बल्कि बदले की भावना से की। उसने बताया कि शिकायतकर्ता की गायें अक्सर उसके घर के सामने गोबर करती थीं, और बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता द्वारा सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार किए जाने से नाराज होकर उसने चोरी की योजना बनाई। संदीप 5वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है और ई-रिक्शा चलाकर आजीविका कमाता है। उसने बताया कि यह कृत्य व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम था। पुलिस ने चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली है, और मामला सुलझा लिया गया है।
पुलिस उप आयुक्त अमित गोयल ने बताया कि सीसीटीवी और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई से आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने लोगों से आपसी विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने की अपील की है। मामले की आगे की जांच जारी है।
(इनपुट -आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

संत प्रेमानंद के प्रति दीवानगी, साइकिल से 400 किलोमीटर का सफर: बच्चे ने टाइम्स नाउ नवभारत पर बयां की पूरी कहानी

Aaj ka Mausam 27 August 2025 LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज सताएगी उमस, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

कटक रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन छत का हिस्सा, यात्रियों में मचा हड़कंप; ट्रेन सेवाओं में देरी

Patna: स्कूल बाथरूम में छात्रा के शरीर में लगी आग, इलाज के दौरान मौत; गुस्साए लोगों ने दरोगा और महिला टीचर पर किया हमला

राजस्थान में लूणी नदी में बही कार, मां और 2 बेटियों की मौत, 3 लापता; सर्च ऑपरेशन जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited