दिल्ली

दक्षिण दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 400 से अधिक चोरी हुए मोबाइल, 101 खुशकिस्मत मालिकों तक लौटाए गए

दक्षिण दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 400 से अधिक चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें से 101 को उनके मालिकों तक लौटाया गया। मोबाइल चोरी और झपटमारी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने विभिन्न टीमों के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता हासिल की। चोरी हुए मोबाइल फोन अब CEIR पोर्टल के माध्यम से ब्लॉक किए जा सकते हैं, जिससे चोरों के लिए तस्करी मुश्किल हो जाएगी।
दिल्ली पुलिस ने 400 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए, 101 मालिकों का पता लगाकर उन्हें सौंप दिए गए

platform desk

Delhi News: दक्षिण दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 400 से अधिक चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें से 101 के मालिकों तक इन्हें लौटाया गया। पिछले दो महीनों में स्पेशल स्टाफ ने 200 मोबाइल, वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने 50, और नेब सराय थाने की टीम ने 100 मोबाइल फोन बरामद किए। अन्य पुलिस टीमों ने भी लगभग 100 मोबाइल फोन जब्त किए।

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मोबाइल चोरी और झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल लॉन्च किया है। इसके माध्यम से लोग दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराकर चोरी या झपटे गए मोबाइल के IMEI नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे चोरों के लिए इन फोनों की तस्करी करना मुश्किल हो जाएगा।

पुलिस ने जेबकतरों, लुटेरों और रिसीवर से चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने में सराहनीय कार्य किया है। शनिवार को 101 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाने के लिए एक समारोह भी आयोजित किया गया। दक्षिण जिले की टीमों के संयुक्त प्रयास न केवल जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ाएंगे, बल्कि पुलिस के मनोबल को भी ऊँचा करेंगे। बाकी मोबाइल फोन जल्द ही मालिकों को लौटाने के लिए एक और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited