दिल्ली

दक्षिण दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 400 से अधिक चोरी हुए मोबाइल, 101 खुशकिस्मत मालिकों तक लौटाए गए

दक्षिण दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 400 से अधिक चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें से 101 को उनके मालिकों तक लौटाया गया। मोबाइल चोरी और झपटमारी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने विभिन्न टीमों के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता हासिल की। चोरी हुए मोबाइल फोन अब CEIR पोर्टल के माध्यम से ब्लॉक किए जा सकते हैं, जिससे चोरों के लिए तस्करी मुश्किल हो जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दक्षिण दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 400 से अधिक चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें से 101 के मालिकों तक इन्हें लौटाया गया। पिछले दो महीनों में स्पेशल स्टाफ ने 200 मोबाइल, वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने 50, और नेब सराय थाने की टीम ने 100 मोबाइल फोन बरामद किए। अन्य पुलिस टीमों ने भी लगभग 100 मोबाइल फोन जब्त किए।

platform desk

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मोबाइल चोरी और झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल लॉन्च किया है। इसके माध्यम से लोग दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराकर चोरी या झपटे गए मोबाइल के IMEI नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे चोरों के लिए इन फोनों की तस्करी करना मुश्किल हो जाएगा।

पुलिस ने जेबकतरों, लुटेरों और रिसीवर से चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने में सराहनीय कार्य किया है। शनिवार को 101 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाने के लिए एक समारोह भी आयोजित किया गया। दक्षिण जिले की टीमों के संयुक्त प्रयास न केवल जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ाएंगे, बल्कि पुलिस के मनोबल को भी ऊँचा करेंगे। बाकी मोबाइल फोन जल्द ही मालिकों को लौटाने के लिए एक और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

End Of Feed