दिल्ली

'प्रदेश बनेगा नए युग का औद्योगिक केंद्र', वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में बोले सीएम भूपेंद्र पटेल; 45 देशों के राजदूत भी हुए शामिल

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने दिल्ली में डिप्लोमैट्स तथा हेड ऑफ द मिशन के साथ बैठक की। इस कार्यक्रम में 45 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त तथा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पटेल बोले कि गुजरात 69 बिलियन यूएस डॉलर के एफडीआई एवं निर्यात में 27 प्रतिशत के योगदान के साथ सुदृढ़ वैश्विक संपर्क रखने वाला राज्य बना है।

FollowGoogleNewsIcon

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने नई दिल्ली में विभिन्न राजदूतों तथा मिशन प्रमुखों के साथ संवाद बैठक में गुजरात के वैश्विक विकास की प्रभावी प्रस्तुति करते हुए कहा कि 69 लाख यूएस डॉलर के एफडीआई एवं निर्यात में 27 प्रतिशत योगदान के साथ गुजरात सुदृढ़ वैश्विक संपर्क रखने वाला राज्य बना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी के दिशादर्शन में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंसेज (वीजीआरसी) के पूर्वार्ध के रूप में नई दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा आयोजित संवाद बैठक में लगभग 45 राष्ट्रों के राजदूत, उच्चायुक्त तथा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल (Photo: @Bhupendrapbjp)

मुख्यमंत्री ने इस संवाद बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से 2003 में शुरू हुई वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) की उत्तरोत्तर सफलता के परिणामस्वरूप गुजरात व्यापारी राज्य की इमेज से आगे बढ़कर अब न्यू एज इंडस्ट्री का हब बनने की ओर अग्रसर है। एआई, स्पेस टेक, फिनटेक, सेमीकंडक्टर, डिफेंस एंड एयरोस्पेस, ईवी तथा ग्रीन एनर्जी जैसे फ्यूचरिस्टिक सेक्टर्स के उद्योगों के केन्द्र के साथ गुजरात देश का पथ प्रदर्शक राज्य बना है।

End Of Feed