Delhi Double Murder: दिल्ली के प्रताप नगर में अंधाधुंध फायरिंग, दो की गोली मारकर हत्या

घटनास्थल की जांच करती पुलिस
Delhi Crime News: शुक्रवार की शाम उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में माहौल सनसनीखेज हो गया, जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी। यह घटना हरि विहार थाना क्षेत्र के सी-ब्लॉक में शाम करीब सवा सात बजे हुई।
इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस को शाम करीब 7:15 बजे प्रताप नगर में गोली चलने की सूचना मिली थी। हर्ष विहार थाने से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और देखा कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया जा चुका था। अस्पताल पहुंचने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सुधीर उर्फ बंटी और 30 वर्षीय राधे प्रजापति के रूप में हुई है। बंटी प्रतापनगर दिल्ली और राधे राहुल गार्डन लोनी बॉर्डर के रहने वाले थे। वारदात के बाद परिजनों ने दोनों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/27/54/59 के तहत केस दर्ज किया है और जांच कर रही है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी देर रात घटनास्थल का दौरा किया और मौके से अहम साक्ष्य जुटाए। एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी 'भाषा' से बतचीत कर बताया कि, “फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही हैं और साक्ष्य एकत्र कर रही हैं। आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हमले के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।”
हमले का मकसद साफ नहीं
फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है चाहे वह आपसी रंजिश हो, गिरोह से जुड़ा मामला हो या कोई पुरानी दुश्मनी। घटना के बाद प्रताप नगर क्षेत्र में दहशत है। कुछ दिन पहले बंटी की डग्गा नाम के शख्स से को गालीगलौच हुई थी, परिजनों को लगता है कि यह घटना इसी बात को लेकर हुई है।
जांच जारी, पुलिस जल्द करेगी खुलासा
अपराधियों की पहचान जल्द पहचान करने की कवायद जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और विशेषज्ञ टीमें घटनासख्थल की जांच कर रही हैं, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ भी जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावर कानून की गिरफ्त में होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अभिषेक राज वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हूँ, मैं टाइम्स नाउ नवभारत के लिए national crime इंवेस्टिगेशन और स्प...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited