दिल्ली

Delhi Double Murder: दिल्ली के प्रताप नगर में अंधाधुंध फायरिंग, दो की गोली मारकर हत्या

शुक्रवार शाम उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रताप नगर में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ बंटी और राधे प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावर फरार हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Crime News: शुक्रवार की शाम उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में माहौल सनसनीखेज हो गया, जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी। यह घटना हरि विहार थाना क्षेत्र के सी-ब्लॉक में शाम करीब सवा सात बजे हुई।

घटनास्थल की जांच करती पुलिस

इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस को शाम करीब 7:15 बजे प्रताप नगर में गोली चलने की सूचना मिली थी। हर्ष विहार थाने से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और देखा कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया जा चुका था। अस्पताल पहुंचने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सुधीर उर्फ बंटी और 30 वर्षीय राधे प्रजापति के रूप में हुई है। बंटी प्रतापनगर दिल्ली और राधे राहुल गार्डन लोनी बॉर्डर के रहने वाले थे। वारदात के बाद परिजनों ने दोनों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/27/54/59 के तहत केस दर्ज किया है और जांच कर रही है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी देर रात घटनास्थल का दौरा किया और मौके से अहम साक्ष्य जुटाए। एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी 'भाषा' से बतचीत कर बताया कि, “फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही हैं और साक्ष्य एकत्र कर रही हैं। आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हमले के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।”

End Of Feed