शहर

दुर्गापूजा से पहले मिलेगा कला का अद्भुत संगम, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष इंतज़ाम

MassArt का प्रीव्यू शो 2025, कोलकाता की संस्कृति को देगा वैश्विक पहचान

FollowGoogleNewsIcon

अब दुर्गापूजा शुरू होने से पहले ही दुर्गापूजा की भव्य झलक देखने का मौका मिलेगा। इस बार विशेष व्यवस्था दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी की गई है। कोलकाता की सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था MassArt ने 18 अगस्त को घोषणा की कि वह दुर्गापूजा आर्ट प्रीव्यू शो 2025 का चौथा संस्करण 18 से 22 सितंबर के बीच आयोजित करेगी।

इस अनूठी पहल का उद्देश्य वैश्विक दर्शकों को दुर्गापूजा शुरू होने से पहले ही इसकी कलात्मक भव्यता से रूबरू कराना है। UNESCO के सहयोग से 2022 में शुरू हुआ यह आयोजन अब दुनिया के सबसे बड़े सार्वजनिक कला महोत्सव के रूप में दुर्गापूजा को स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

MassArt के सचिव ध्रुबज्योति बोस सुवो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दुर्गापूजा आर्ट का प्रीव्यू शो महज़ एक पूर्व-पर्व कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह बंगाल की परंपराओं और वैश्विक मंच के बीच एक जीवंत सेतु है। हमारा प्रयास है कि दुनिया को दुर्गापूजा का आत्मिक अनुभव उसकी शुरुआत से पहले ही कराया जा सके।”

End Of Feed