शहर

कठुआ में रावी दरिया ने मचाई तबाही; 60 लोगों की बची जान, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात ने तबाही मचा दी है। कठुआ में रावी दरिया के बैराज पर फंसे 60 कर्मियों को सेना और वायु सेना ने मिलकर रेस्क्यू किया, हालांकि एक की मौत हो गई। वहीं उधमपुर और अन्य क्षेत्रों में भी कई घरों को नुकसान पहुंचा है और राहत कार्य जारी हैं।
Massive Rescue Operation underway in Kathua (AI Image)

कठुआ में बड़े स्तर पर बचाव अभियान जारी (फोटो: AI)

Kathua Flood Rescue Operation: कठुआ जिले में उफनते रावी दरिया ने भारी तबाही मचाई है। दरिया पर बने बैराज के गेट खोलने पहुंचे सिंचाई विभाग के करीब 60 कर्मी अचानक गेट टूटने से फंस गए। हालात गंभीर होने पर सेना और भारतीय वायु सेना की मदद से बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की सहायता से सभी कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक, एक कर्मी तेज बहाव में बह गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस अभियान में चिनूक हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई, जिसने कठिन परिस्थितियों में राहत कार्य को अंजाम दिया। अधिकारियों ने बताया कि सेना और वायु सेना के तालमेल से ही यह बड़ा रेस्क्यू संभव हो पाया। फिलहाल क्षेत्र में दहशत का माहौल है और प्रशासन ने लोगों से दरिया के नजदीक न जाने की अपील की है।

घरों में घुसा बारिश का पानी

इधर, जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी बारिश का कहर जारी है। उधमपुर जिले के सातेनी क्षेत्र में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। कई परिवारों को प्रशासन द्वारा पानी से बाहर निकाला गया और जिनके घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। काशीराह पंचायत में पहाड़ खिसकने से करीब 8 घर बर्बाद हो गए। प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, लेकिन मोबाइल नेटवर्क बाधित होने के कारण लोगों को सहायता प्राप्त करने में काफी कठिनाई हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited