शहर

गाजियाबाद में महिला एनिमल लवर के साथ मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में एनिमल लवर महिला से मारपीटसोसाइटी के ही रहने वाले दूसरे शख़्स ने की मारपीटमारपीट की घटना सोशल मीडिया पे वायरल पुलिस ने आरोपी को पकड़ा महिला कल रात रोड पे कुत्तों को खाना खिला रही थी

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला एनिमल लवर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह नियमित रूप से आवारा कुत्तों को खाना खिलाती है।

जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब महिला एक सुनसान रास्ते पर कुत्तों को खाना खिला रही थी। महिला का कहना है कि उसने सुबह-शाम दो बार कुत्तों को खाना खिलाने की दिनचर्या बनाई है और वह ऐसी जगह का चयन करती है जहां कोई बच्चा या अन्य लोग मौजूद न हों। महिला ने यह भी बताया कि मारपीट से पहले आरोपी ने उसके साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया और फिर उस पर हमला कर दिया।

घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

End Of Feed