शहर

पंजाब के सीएम भगवंत मान का केंद्र पर बड़ा आरोप,कहा 8 लाख राशन कार्ड पंजाब में काटने जा रही है केंद्र सरकार

पंजाब के सीएम भगवंत मान का केंद्र पर बड़ा आरोप,कहा 8 लाख राशन कार्ड पंजाब में काटने जा रही है केंद्र सरकार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गरीबों के हितों के खिलाफ कदम उठाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने खुलासा किया कि केंद्र सरकार पंजाब के कुल 1.53 करोड़ राशन कार्डों में से 55 लाख गरीब पंजाबियों को मिलने वाला मुफ्त राशन बंद करने की योजना बना रही है। यह कदम राज्य के गरीब परिवारों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, जो मुफ्त राशन पर निर्भर हैं। सीएम मान ने बताया कि केवाइसी (KYC) न होने के कारण 23 लाख गरीबों का राशन जुलाई से ही बंद कर दिया गया है। अब केंद्र सरकार ने 30 सितंबर के बाद 8 लाख और राशन कार्ड काटने जा रही है जिसके चलते 32 लाख और लोगों का राशन बंद हो जाएगा। इस स्थिति को देखते हुए भगवंत मान ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर छह महीने का अतिरिक्त समय मांगा है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम घर-घर जाकर हर गरीब का ई-केवाइसी (eKYC) करवाएगी, ताकि राशन वितरण में कोई रुकावट न आए। मुख्यमंत्री ने पंजाब की जनता से वादा किया, "जब तक मैं मुख्यमंत्री हूँ, भाजपा को एक भी राशन कार्ड काटने नहीं दूंगा।" भगवंत मान का यह बयान केंद्र और राज्य सरकार के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करता है। सेवा केंद्रों के बाहर भाजपा नेताओं द्वारा केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जो बीजेपी नेताओं द्वारा जो कैंप लगाए का रहे थे उसको लेकर पहले ही पंजाब सरकार और बीजेपी आमने सामने थे अब यह मुद्दा पंजाब में और गरमा सकता है। भाजपा के कैम्पों पर भगवंत मान ने कहा आप किसी का पर्सनल डाटा नही ले सकते है लेकिन इनके मुह को खून लग गया है सुप्रीम कोर्ट ने इसका खुलासा किया है अब पकड़े गये है । अगर 1 सितंबर से इन परिवारों का राशन केंद्र बंद भी कर देता है तो हम न परिवारों को भूखा नही मरने देंगे।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सरकार को ही कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि राशन कार्ड पंजाब सरकार बनाती है पंजाब सरकार ही राशन बांटती है और अब राशन कार्ड काटने के आरोप बीजेपी पर लगाया जा रहा है। इसका जवाब खुद पंजाब सरकार को देना है।

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited