गाजियाबाद

Ghaziabad Train Fire: पूर्णिया एक्सप्रेस की लगेज बोगी में लगी आग; सामान जलकर राख

आनंद विहार से पूर्णिया जा रही स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में अचानक धुआं उठने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह धुआं बोगी में लगी आग के कारण निकला, जिसकी वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए प्रभावित बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

FollowGoogleNewsIcon

Ghaziabad News: गुरुवार सुबह आनंद विहार से पूर्णिया जा रही 05580 पूर्णिया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में अचानक धुआं उठने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन पर खड़ी थी, धुएं के बाद बोगी से लपटें भी निकलने लगीं। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दुर्घटना में बोगी में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

आग पर काबू पाते कर्मचारी

टला बड़ा हादसा

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि धुआं देखते ही ट्रेन को तुरंत रोका गया और प्रभावित लगेज बोगी को अलग कर दिया गया। इसके बाद बाकी ट्रेन को सुरक्षित तरीके से आगे रवाना कर दिया गया। अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लगेज बोगी में सामान के कारण आग तेजी से फैल सकती थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई से नुकसान सीमित रहा। यात्रियों में शुरूआती घबराहट देखी गई, लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई भी यात्री इस घटना में घायल नहीं हुआ।

घटना के कारणों का हो रही जांच

अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने का सही कारण पता चल सके। शॉर्ट सर्किट की बात सामने आने के बाद बिजली के सिस्टम की जांच के आदेश दिए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सहयोग करें। रेलवे विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी टीम शॉर्ट सर्किट के कारणों की पड़ताल कर रही है। घटना के बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों को सुचारू रूप से आने-जाने में मदद के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं

End Of Feed