गाजियाबाद

मुजफ्फरनगर में अवैध हथियार गिरोह का भंडाफोड़, हेड कांस्टेबल के नाबालिग बेटे समेत तीन गिरफ्तार

यूपी के मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें हेड कांस्टेबल का नाबालिग बेटा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी था।

FollowGoogleNewsIcon

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शाहपुर इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक हेड कांस्टेबल का नाबालिग बेटा भी शामिल है। पुलिस ने सोमवार को हुई इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से 10 पिस्टल, 19 कारतूस और एक फोन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी 9 आपराधिक मामलों में लंबे समय से वांछित थे।

मुजफ्फरनगर में अवैध हथियार गिरोह का भंडाफोड़ (फोटो - Canva)

नाबालिग पर था 10 हजार का इनाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रणव, अनस और एक नाबालिग के रूप में हुई है। पकड़े गए नाबालिग पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह हरिद्वार, सहारनपुर, रुड़की और आसपास के इलाकों में नौ आपराधिक मामलों में वांछित था। यह नाबालिग हरिद्वार में तैनात एक हेड कांस्टेबल का बेटा है। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह जेल में बंद अपराधी फिरोज अंसारी से अवैध हथियार खरीदता था और फिर उन्हें आसपास के इलाकों में बेचता था।

आरोपियों पर आपराधिक मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में अपराधों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने कहा है कि यह गिरोह न केवल हथियारों की खरीद और बेचता था, बल्कि इन हथियारों का इस्तेमाल अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी किया जाता था। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियारों के नेटवर्क पर काफी हद तक लगाम लगेगा।

End Of Feed