गाजियाबाद

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मचा हड़कंप; चलती कार बनी आग का गोला, अदंर बैठे लोग बचे बाल-बाल

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर IPEM कॉलेज के सामने एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शॉर्ट सर्किट के कारण धू-धू कर जलती कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया।

Delhi Meerut Expressway Car Fire: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर IPEM कॉलेज के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में उसमें आग लग गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से कार ने भीषण आग पकड़ ली और देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगी। चालक अशरफ ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

जानकारी के मुताबिक, यह बताया जा रहा है कि, कार में सवार अन्य लोग भी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई और दिल्ली की ओर आने वाले ट्रैफिक को रोकना पड़ा, जिससे भारी जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के कारण सफलता नहीं मिली। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited