गाजियाबाद

मुजफ्फरनगर में पारिवारिक कलह बना जानलेवा, पत्नी ने सोते समय पति को उतारा मौत के घाट

मुजफ्फरनगर के नयी मंडी थाना क्षेत्र में एक महिला ने सोते समय अपने पति की हत्या कर दी। मृतक के पिता ने इस मामले में आरोपी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या का कारण बताया कि उसका पति अपनी पहली पत्नी के कारण उसकी उपेक्षा करता था।

FollowGoogleNewsIcon

Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर जिले के नयी मंडी थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के कारण अपने पति की हत्या कर दी। पत्नी ने सोते समय पति का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फाइल फोटो

मृतक के पिता ने दर्ज कराई शिकायत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि क्षेत्र के ‘ए टू जेड’ रोड इलाके में शुक्रवार को कविता (30) ने अपने पति संजय कुमार (40) की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक के पिता भोपाल सिंह ने कविता पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने कविता को गिरफ्तार कर लिया।

2000 में हुई थी दोनों की शादी

पुलिस ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान कविता ने बताया कि उसने सोते समय संजय की गला घोंटकर हत्या की थी। उसने बताया कि हत्या का कारण संजय द्वारा अपनी पहली पत्नी के कारण उसकी उपेक्षा करना था।’’ पुलिस के अनुसार, संजय और कविता की शादी वर्ष 2000 में हुई थी। संजय की पहली पत्नी उसके पैतृक गांव टांडा माजरा में रहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed