गाजियाबाद

फर्जी एंबेसी से HPL तक , हर्षवर्धन जैन का करोड़ों का खेल

गाजियाबाद ​​में फर्जी एंबेसी चलाने वाले हर्षवर्धन जैन की करतूतों का बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि जैन ने आईपीएल की तर्ज पर Horse Premiere League (HPL) शुरू करने की योजना बनाई थी।

FollowGoogleNewsIcon

गाजियाबाद: गाजियाबाद में फर्जी एंबेसी चलाने वाले हर्षवर्धन जैन की करतूतों का बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि जैन ने आईपीएल की तर्ज पर Horse Premiere League (HPL) शुरू करने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने देश-विदेश से 16 टीमें शॉर्टलिस्ट भी कर ली थीं। इनमें भारत, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इंडोनेशिया, इटली, जॉर्डन, ओमान, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, स्वीडन, तुर्की, यूएई, यूके और अमेरिका की टीमें शामिल थीं।

हर्षवर्धन जैन की करतूतों का बड़ा खुलासा (फोटो )

एसटीएफ को जांच में कई दस्तावेज और बैंक डिटेल्स मिली हैं। जानकारी के मुताबिक, हर्षवर्धन जैन ने टाइटल स्पॉन्सरशिप से 10 करोड़ रुपये, को-स्पॉन्सर से 8 करोड़ और एसोसिएट स्पॉन्सर से 7 करोड़ रुपये जुटाए थे। उसकी फाइनेंशियल ट्रेल कैमरून, मॉरिशस, यूएई और यूके तक फैली हुई है। अब तक 11 बैंक अकाउंट्स का पता चला है – जिनमें 6 दुबई, 3 मॉरिशस, 1 लंदन और 1 भारत में हैं।

सितारों के नाम से बनाई चमक-दमक

हर्षवर्धन जैन की एचपीएल इवेंट में पूर्व क्रिकेटर के साथ तस्वीर भी सामने आई है। इसके अलावा, फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों को भी HPL के पैट्रन्स लिस्ट में दिखाया गया था, ताकि लोगों को भरोसा दिलाया जा सके।

End Of Feed