ग्रेटर नोएडा

दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए लग्जरी बस, किराया मात्र 199 रुपये

दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL जल्द ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए देश की पहली लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। DIAL का यह कदम न सिर्फ यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के परिवहन ढांचे में एक नई दिशा भी जोड़ेगा।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए हवाई सफर का प्रमुख केंद्र है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोहना और सोनीपत जैसी जगहों के यात्री दिल्ली एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। इन जगहों से एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वह प्राइवेट गाड़ियों, टैक्सी सेवा और मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जल्द ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए देश की पहली लग्जरी बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है।

दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए चलेंगी लग्जरी बसें

इस सेवा को इंटर-सिटी बस सर्विस प्रोवाइडर्स 'FlixBus' के साथ मिलकर शुरू किया जा रहा है। यह प्रीमियम सेवा यात्रियों को सस्टेनेबल और किफायती यात्रा विकल्प उपलब्ध कराएगी। DIAL के अनुसार, यात्री सिर्फ 199 रुपये में इस लग्जरी सेवा का लाभ उठा सकेंगे। फिलहाल करीब 20 प्रतिशत यात्री दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं। उम्मीद है कि नई सेवा इस हिस्सेदारी को और बढ़ाएगी, क्योंकि यह यात्रियों को एक भरोसेमंद और आरामदायक यात्रा विकल्प प्रदान करेगी।

FlixBus सेवा यात्रियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इसमें नोएडा व ग्रेटर नोएडा के प्रमुख स्थानों को जोड़ा जाएगा। इनमें नोएडा सेक्टर 16, बॉटनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स रोड, जेपी विशटाउन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी और ग्रेटर नोएडा में परी चौक जैसे अहम पड़ाव शामिल होंगे।

End Of Feed