ग्रेटर नोएडा

Greater Noida Road Accident: ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत

Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा भिड़ी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार में सवार तीनों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

FollowGoogleNewsIcon

Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। बता दें कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार की हालत को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भीषण थी।

ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

पुलिस के अनुसार, कार हरिद्वार से फरीदाबाद की ओर जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई। मौके पर पहुंची दादरी पुलिस ने क्रेन व हाइड्रा की मदद से कार को काटा और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही पूरे परिवार कोहराम मच गया है। गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराए गए घायलों को बचाने के लिए दादरी थाने से लेकर कई चौकी के पुलिसकर्मियों ने बल्ड दिया।

जानकारी के अनुसार, कार में कुल 7 लोग सवार थे। इन सभी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित किया और अन्य 4 का इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

End Of Feed