दहेज की आग में बुझ गई निक्की की ज़िंदगी: न्याय की मांग को लेकर थाने का घेराव, बेटा बोला—“पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया”

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता निक्की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले निक्की को पीटा, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। इस हृदयविदारक घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
मामला थाना कासना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो और अन्य सामान दिया गया था, बाद में एक कार भी दी गई। इसके बावजूद पति और ससुरालजन लगातार 35 लाख रुपये की मांग करते रहे। परिजनों का कहना है कि मांग पूरी न होने पर निक्की को लगातार प्रताड़ित किया गया और आखिरकार 21 अगस्त को उसकी जान ले ली गई।
निक्की की बहन कंचन का आरोप है कि उसका जीजा विपिन ऐय्याशी के लिए पैसे मांगता था। जब परिवार ने बड़ी रकम देने से इनकार किया तो उसने निक्की पर जुल्म ढाए और अंततः उसे मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू वह वीडियो है, जिसमें निक्की का मासूम बेटा कहता दिख रहा है—“पापा ने मम्मी को लाइटर से आग लगाई।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के गुस्से को और भड़का रहा है।
निक्की की मौत के विरोध में बड़ी संख्या में लोग कासना थाने पहुंचे और अंदर ही प्रदर्शन करने लगे। थाने का घेराव तक किया गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हालात को संभाला।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पति को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में दो टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
निक्की की मौत ने एक बार फिर समाज के सामने यह कड़वा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक दहेज की भेंट चढ़ती रहेंगी बेटियां?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं एक जिज्ञासु पत्रकार हूँ, जो खबरों के हर पहलू को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited