ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: दहेज के लिए पत्नी को जलाकर मारने वाले आरोपी विपिन का पुलिस एनकाउंटर, हिरासत में सास

ग्रेटर नोएडा में पत्नी को जलाकर मारने वाले आरोपी विपिन ने पुलिस कस्टडी में फरार होने की कोशिश की। आरोपी ने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर फायरिंग की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। जिससे आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Greater Noida Dowry Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लोभ में पत्नी को जलाकर मारने वाला आरोपी विपिन पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस कस्टडी के दौरान आरोपी ने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। तभी पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली गई। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में दबोच लिया। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल फिलहाल की जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा के अनुसार, मृतका की सास को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है।

आरोपी ने की पुलिस पर फायरिंग की कोशिश

यह घटना पेरिफिरल से 2 किमी पहले सिरसा चौकी क्षेत्र में हुई। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी पत्नी को आग लगाकर मार डाला। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतका के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि "हम यहां ज्वलनशील पदार्थ की बोतलें बरामद करने के लिए आए थे, जो आरोपी ने आग लगाने के बाद फेंकी थीं। हमने बोतलें बरामद कर लीं, लेकिन उसी दौरान उसने इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने उसे घेर लिया, तो उसने हम पर गोली चलाने की कोशिश की। आत्मरक्षा में, पुलिस ने भी गोली चलाई और गोली उसके पैर में लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है। हमने थिनर की बोतलें बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल महिला को जलाने के लिए किया गया था।"

2016 में हुई निक्की और विपिन की शादी

गौरतलब है कि निक्की की शादी 2016 में ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में रहने वाले विपिन भाटी से हुई थी। पिछले दिनों, निक्की को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीटा और फिर जलाकर मार डाला। निक्की के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाया। निक्की को उसके बेटे के सामने आग लगाई गई।

End Of Feed