ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी और झपटमारी को देते थे अंजाम, फर्जी बाइक और मोबाइल बरामद

Greater Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने चोरी और झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को कल देर रात चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से घायल होने के बाद एक बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल, फर्जी बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बीती रात (8 सितंबर की रात) नटमरैया गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार बदमाशों से 2 तमंचे, कारतूस, 2 चोरी के मोबाइल और फर्जी नंबर प्लेट वाली चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश पर पहले से ही 17 मुकदमे दर्ज हैं।

दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने बदमाशों की पहचान विशाल उर्फ मोनू महतो और तनिष्क बैसला के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान उन्होंने बाइक पर सवार दो लोगों को आते हुए देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस के इशारे पर बदमाशों ने बाइक रोकने की बजाए मोड़कर भागने का प्रयास किया और उन्हें पीछा करते देख बदमाश विशाल ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। अपना बचाव करते हुए पुलिस की जवाबी फायरिंग में विशाश उर्फ मोनू महतों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि दूसरा बदमाश तनिष्क को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीम ने बदमाश के पास 2 तमंचे, कारतूस, 2 चोरी/स्नेचिंग मोबाइल और फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक बरामद की। बताया जा रहा है कि मोनू महतो पर चोरी और झपटमारी के पहले से 17 मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे और स्नैचर्स है।

End Of Feed