ग्रेटर नोएडा

Greater Noida West का मेट्रो का इंतजार और बढ़ा, केंद्र से DPR को नहीं मिली मंजूरी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को मेट्रो के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। लगभग डेढ़ दशक से यहां के निवासियों को मेट्रो का इंतजार है और अभी फिलहाल यह सपना पूरा होने में देर है। केंद्र सरकार की तरफ से नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नॉलेज पार्क-5 तक बनने वाली मेट्रो लाइन को मंजूरी नहीं मिली है।

FollowGoogleNewsIcon

ग्रेटर नोएडा वेस्ट यानी नोएडा एक्सटेंशन के लोगों को वर्षों से मेट्रो का इंतजार है। स्थानीय निवासी हर महीने लगभग 2-3 बार को मेट्रो व सार्वजनिक परिवहन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ही हैं। करीब डेढ़ दशक पहले जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट बसना शुरू हुआ था, तब बिल्डरों ने यहां घर खरीदारों को मेट्रो के बड़े-बड़े सपने दिखाए थे। साल 2019 में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने यहां के लिए मेट्रो को हरी झंडी भी दे दी थी और दावा किया गया था कि 2022 तक 5-6 स्टेशनों पर मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। लेकिन केंद्र से मंजूरी नहीं मिली और यह परियोजना आज भी केंद्र की मंजूरी का इंतजार कर रही है। आपका यह इंतजार और लंबा हो गया है, क्योंकि केंद्र से एक बार फिर DPR को मंजूरी नहीं मिली है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो सेवा में होगी देरी (फोटो - NMRCNOIDA.COM)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए नोएडा के सेक्टर 51 स्थित एक्वा लाइन मेट्रो को ही आगे बढ़ाए जाने की योजना है। नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट नॉलेज पार्क-5 तक इस लाइन का विस्तार होना है। लेकिन इस लाइन के साथ ही नोएडा सेक्टर 142 से बॉटेनिकल गार्डन तक के मेट्रो रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) की मंजूरी प्रक्रिया अटक गई है। केंद्र ने प्रशासन से इन दोनों ही रूट के बजट के संबंध में नए सिरे से जानकारी मांगी है। ताजा अपडेट के अनुसार दोनों ही परिचयोजनाओं की डीपीआर मंजूरी की प्रक्रिया में अभी और देरी होगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो का रूट

अब यह बात तो स्पष्ट है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट निकट भविष्य में मेट्रो की सुविधा नहीं मिलने जा रही है। दैनिक हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक कुल 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। यह स्टेशन नोएडा सेक्टर-51, सेक्टर 61, सेक्टर 70, सेक्टर 122, सेक्टर 123 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर-4, इकोटेक 12, सेक्टर-2, सेक्टर-3, सेक्टर-10, सेक्टर 12 और नॉलेज पार्क 5 में बनाए जाने की योजना है। अधिकारियों के अनुसार इस रूट पर मेट्रो चलाने में 2991.60 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।

End Of Feed