ग्रेटर नोएडा

Bulandshahr: रॉन्ग साइड से आई तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, मां-बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत

बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

FollowGoogleNewsIcon

Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सवारियों से भरा एक ऑटो बुलंदशहर से गुलावठी की ओर जा रहा था। इसी दौरान जिओ पेट्रोल पंप के पास रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा

टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, जैसे ही परिजनों को मौत की खबर मिली, अस्पताल में कोहराम मच गया। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस चालक की तलाश जारी है।

घायल का इलाज जारी

घायल युवक नाजिम पुत्र बुन्दू, निवासी हुसैनपुर को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी डेल्टा कंट्रोल रूम बस्ती द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गुलावठी थाना प्रभारी और बराल चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल मोहित कुमार और फैंटम-4 टीम को पीएम किट के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था।

End Of Feed