ग्रेटर नोएडा

Greater Noida West का मेट्रो का इंतजार और बढ़ा, केंद्र से DPR को नहीं मिली मंजूरी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को मेट्रो के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। लगभग डेढ़ दशक से यहां के निवासियों को मेट्रो का इंतजार है और अभी फिलहाल यह सपना पूरा होने में देर है। केंद्र सरकार की तरफ से नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नॉलेज पार्क-5 तक बनने वाली मेट्रो लाइन को मंजूरी नहीं मिली है।
Noida-metroNMRC

ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो सेवा में होगी देरी (फोटो - NMRCNOIDA.COM)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट यानी नोएडा एक्सटेंशन के लोगों को वर्षों से मेट्रो का इंतजार है। स्थानीय निवासी हर महीने लगभग 2-3 बार को मेट्रो व सार्वजनिक परिवहन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ही हैं। करीब डेढ़ दशक पहले जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट बसना शुरू हुआ था, तब बिल्डरों ने यहां घर खरीदारों को मेट्रो के बड़े-बड़े सपने दिखाए थे। साल 2019 में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने यहां के लिए मेट्रो को हरी झंडी भी दे दी थी और दावा किया गया था कि 2022 तक 5-6 स्टेशनों पर मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। लेकिन केंद्र से मंजूरी नहीं मिली और यह परियोजना आज भी केंद्र की मंजूरी का इंतजार कर रही है। आपका यह इंतजार और लंबा हो गया है, क्योंकि केंद्र से एक बार फिर DPR को मंजूरी नहीं मिली है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए नोएडा के सेक्टर 51 स्थित एक्वा लाइन मेट्रो को ही आगे बढ़ाए जाने की योजना है। नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट नॉलेज पार्क-5 तक इस लाइन का विस्तार होना है। लेकिन इस लाइन के साथ ही नोएडा सेक्टर 142 से बॉटेनिकल गार्डन तक के मेट्रो रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) की मंजूरी प्रक्रिया अटक गई है। केंद्र ने प्रशासन से इन दोनों ही रूट के बजट के संबंध में नए सिरे से जानकारी मांगी है। ताजा अपडेट के अनुसार दोनों ही परिचयोजनाओं की डीपीआर मंजूरी की प्रक्रिया में अभी और देरी होगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो का रूट

अब यह बात तो स्पष्ट है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट निकट भविष्य में मेट्रो की सुविधा नहीं मिलने जा रही है। दैनिक हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक कुल 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। यह स्टेशन नोएडा सेक्टर-51, सेक्टर 61, सेक्टर 70, सेक्टर 122, सेक्टर 123 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर-4, इकोटेक 12, सेक्टर-2, सेक्टर-3, सेक्टर-10, सेक्टर 12 और नॉलेज पार्क 5 में बनाए जाने की योजना है। अधिकारियों के अनुसार इस रूट पर मेट्रो चलाने में 2991.60 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।

सेक्टर 142 से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो

एक्वा लाइन को एक अन्य रूट पर भी आगे बढ़ाने की योजना है। जिसमें नोएडा सेक्टर 142 से बॉटेनिकल गार्डन तक 11.56 किमी लंबा रूट तय किया गया है। इस रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाने प्रस्तावित हैं। इनमें सेक्टर 38ए बॉटैनिकल गार्डन, सेक्टर 44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर 97, सेक्टर 105, सेक्टर 108, सेक्टर 93 और पंचशील बॉलक इंटर कॉलेज मेट्रो स्टेशन होंगे।

ये भी पढ़ें - राजस्थान में दो बड़े ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाएगा NHAI, मिलेगी जबरदस्त कनेक्टिविटी

इस रूट की प्रस्तावित लागत 2254 करोड़ रुपये है। दैनिक हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों रूटों के बजट को लेकर नए सिरे से जानकारी मांगी है। बता दें कि इन दोनों रूटों पर केंद्र की तरफ से भी 20-20 फीसद राशि खर्च होनी है। ऐसे में इन दोनों रूटों की DPR मंजूर करने से पहले यह जांच की जा रही है कि कहीं, इन परियोजनाओं पर ज्यादा रकम तो खर्च नहीं की जा रही।

बोड़ाकी रूट की डीपीआर को भी मंजूरी नहीं

ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में एक बड़ा मल्टी मॉडल ट्रैवल हब बन रहा है। यहां पर अंतरराज्यीय बस अड्डे के साथ ही बड़ा रेलवे स्टेशन और मेट्रो की कनेक्टिविटी भी दी जानी है। बोड़ाकी डिपो तक मेट्रो चलाने की योजना है। इस रूट का प्रस्तुतिकरण 26 मई 2025 को NMRC अधिकारियों ने दिल्ली में दिया था। उस समय केंद्र सरकार के अधिकारियों ने मौखिक मंजूरी देते हुए जल्द पत्र जारी करने की बात कही थी। बैठक को डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक केंद्र की तरफ से इस रूट की DPR को मंजूरी नहीं मिली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited