जेवर एयरपोर्ट के 10 किमी के दायरे में निर्माण पर रोक, काम शुरू करने से पहले कर लें ये उपाय

जेवर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
Jewar Airport NOC: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संबंधित पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में बिना आवश्यक एनओसी के कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान यापल की सीओओ किरण जैन ने एक पावर प्रजेंटेशन के जरिए एयरपोर्ट क्षेत्र की पर्यावरणीय स्थिति और विमान संचालन से जुड़ी संभावित खतरों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पक्षियों और जानवरों की मौजूदगी विमान सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा कर सकती है। साथ ही उन्होंने बिना एनओसी वाले निर्माणों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के आसपास लेजर लाइट्स और ड्रोन गतिविधियों को बिना अनुमति के संचालित न किया जाए। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने, मृत पशु, कूड़ा-कचरा न फेंकने के भी निर्देश दिए गए। अंत में, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
जल निकासी की व्यवस्था
भास्कर के अनुसार, पथवाया ड्रेन सहित एयरपोर्ट क्षेत्र की सभी जल निकासी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, बिना एनओसी के बन रही इमारतों की पहचान और उन पर कार्रवाई के लिए एक सर्वेक्षण दल गठित करने की मंजूरी दी गई है। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी, एसडीएम जेवर, जिला आपदा विशेषज्ञ समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ड्रोन उड़ाने पर मनाही
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में बिना एनओसी लेजर उत्सर्जक उपकरणों और ड्रोन उड़ाने पर सख्ती से रोक लगाई जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि प्रतिबंधित क्षेत्र में इन उपकरणों का उपयोग रोका जा सके। बैठक में वन, सिंचाई, पशुपालन, प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश की और आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited