ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: कुलेसरा पुस्ता रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा; कार और बाइक की टक्कर में 4 किशोरों की मौत

ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा पुस्ता रोड पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही सभी की जान चली गई। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा की मांग की है।

FollowGoogleNewsIcon

Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के ग्राम कुलेसरा पुस्ता रोड पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लगभग 16 से 18 वर्ष की उम्र के चार युवक सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार वैगनआर कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों की मौके पर ही जान चली गई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 इलाके में सड़क दुर्घटना

परिजनों में छाया मातम

घटना के तुरंत बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की। हालांकि, गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान चारों युवकों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे में शामिल वैगनआर कार को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

आए दिन होतो हैं हादसे

इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना ईकोटेक-3 के अधिकारी और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई। हालांकि क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुस्ता रोड पर वाहन अक्सर तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

End Of Feed