ग्रेटर नोएडा

निक्की हत्याकांड में नया खुलासा: अफेयर बना मौत की वजह? परिवार ने की फांसी की मांग

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज हत्या के मामले में मारी गई निक्की भाटी की मौत अब एक गहरा रहस्य बन चुकी है। जहां पहले पार्लर और पैसों के विवाद को मौत की वजह बताया जा रहा था, वहीं अब सामने आए वीडियो, चैट्स और पुराने केस की जांच से एक बड़ा खुलासा हुआ है।
NIKKI MUDRER

निक्की हत्याकांड में नया खुलासा (फोटो - ट्वीटर)

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज हत्या के मामले में मारी गई निक्की भाटी की मौत अब एक गहरा रहस्य बन चुकी है। जहां पहले पार्लर और पैसों के विवाद को मौत की वजह बताया जा रहा था, वहीं अब सामने आए वीडियो, चैट्स और पुराने केस की जांच से एक बड़ा खुलासा हुआ है। निक्की की हत्या की असल वजह उसका पति विपिन के कई लड़कियों से अफेयर होना था।

निक्की के परिवार ने दावा किया है कि शादी के बाद भी विपिन के एक से अधिक लड़कियों से संबंध थे, जिसे लेकर निक्की आए दिन तनाव में रहती थी। निक्की के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी बहन ने बताया था कि विपिन देर रात घर आता है और दूसरी लड़कियों से मिलना-जुलना करता है।

विपिन पर अफेयर के लगे आरोप

इतना ही नहीं, अक्टूबर 2024 में जारचा थाने में एक युवती ने विपिन के खिलाफ मारपीट और शोषण की एफआईआर दर्ज करवाई थी। यह युवती वह थी, जिससे विपिन का अफेयर चल रहा था। निक्की और उसकी बहन ने एक बार विपिन को उस युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ा भी था, जिसके बाद विपिन ने खुद को सही साबित करने के लिए उस लड़की को पीटा और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।

निक्की के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

परिवार का कहना है कि यह साफ है कि निक्की की मौत पार्लर विवाद नहीं, बल्कि विपिन के चरित्रहीन आचरण और रिश्तों की वजह से हुई। पहले भी वह निक्की को करंट लगाकर मारने की कोशिश कर चुका था। निक्की के पिता का कहना है कि विपिन और उसके परिवार ने मिलकर निक्की को जलाया और उसे अस्पताल तक ले जाने की जहमत भी नहीं उठाई। अस्पताल तक पहुंचाने का काम पड़ोसी और मायके पक्ष ने किया। परिवार अब मांग कर रहा है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और उन्हें फांसी दी जाए।

गांव में घटना को लेकर भारी आक्रोश

गांव में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। निक्की के गांव रूपवास ने सिरसा गांव का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। गांव वालों का कहना है कि अब वे अपनी बेटियों की शादी सिरसा गांव में नहीं करेंगे। यह घटना पूरे इलाके में बेटियों की सुरक्षा और शादी की चिंता को लेकर डर का माहौल बना चुकी है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज, बयान और पुरानी एफआईआर की कड़ियों को जोड़कर मामले की गहन जांच में जुटी है। लेकिन निक्की की मौत के पीछे का सच अब धीरे-धीरे उजागर होता नजर आ रहा है।जिसका कारण सिर्फ दहेज नहीं, बल्कि धोखा, हिंसा और छल से भरा वैवाहिक जीवन था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited