ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: बिजली के तारों से टकराया ट्रक, करंट से भड़की लपटें; 1 की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक हादसे में चलते ट्रक में करंट आने से आग लग गई। हादसे में ट्रक सहायक की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक बिजली के तारों की चपेट में आ गया।

FollowGoogleNewsIcon

Greater Noida Truck Fire: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें चलते ट्रक में करंट आने के बाद भीषण आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक एक निजी स्कूल के सामने से गुजर रहा था और अचानक बिजली के तार ट्रक से टकरा गए। इससे पूरे ट्रक में करंट दौड़ गया और आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्रक में लगी आग से मचा हड़कंप

ड्राइवर की हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक, ट्रक चला रहे यतिन (पुत्र चंद्रपाल सिंह, निवासी ग्राम टिकरी, थाना चंदौस, जनपद अलीगढ़) और उसके सहायक मोनू (पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम छिजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा) दोनों करंट की चपेट में आ गए। दोनों को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ड्राइवर यतिन की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति बंद कराई गई और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और ट्रक को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया गया है।

End Of Feed