शहर

इंदौर से कॉलेज छात्रा लापता, परिवार ने दरवाजे पर टांगी उलटी तस्वीर; ईनाम का भी ऐलान

पुलिस ने उसकी सहेलियों से पूछताछ की, जिसमें यह सामने आया कि श्रद्धा को किसी परिजनों ने डांट दिया था जिसके बाद से वो परिवार वालों से काफी नाराज़ चल रही थी। पुलिस को शक है कि वह उज्जैन की ओर गई।

FollowGoogleNewsIcon

इंदौर : एमआईजी थाना क्षेत्र से गुजराती कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी के लापता होने से परिवार और मोहल्ले में चिंता का माहौल है। परिजनों ने उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में घर के बाहर उसकी तस्वीर उलटी टांग दी है और जो भी श्रद्धा को ढूंढकर घर लाएगा, उसे 51 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

श्रद्धा लापता

एडीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक, श्रद्धा शुक्रवार को अचानक घर से निकल गई थी। हैरानी की बात यह है कि उसने अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज में वह पहले अपने घर के पास और फिर निजी शोरूम से एमआर-4 की ओर जाती नजर आई। शुरुआती जांच में पुलिस ने उसकी सहेलियों से पूछताछ की, जिसमें यह सामने आया कि श्रद्धा को किसी परिजनों ने डांट दिया था जिसके बाद से वो परिवार वालों से काफी नाराज़ चल रही थी। पुलिस को शक है कि वह उज्जैन की ओर गई।

परिजनों का मानना है कि तस्वीर उलटी टांगने का यह टोटका व्यक्ति को घर लौटने के लिए प्रेरित करता है। इसी विश्वास के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। परिवारजन और मित्रों ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से मदद की अपील की है। इधर, पुलिस लगातार नए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और श्रद्धा की तलाश में जुटी हुई है।

End Of Feed