गुरुग्राम

Gurugram: भारी बारिश के चलते DDMA ने जारी की एडवाइजरी; स्कूलों में चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज, IMD का अलर्ट

गुरुग्राम में लगातार भारी बारिश को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है। जिले के कार्यालयों और स्कूलों को सुरक्षा के मद्देनजर विशेष निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने 2 सितम्बर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना के साथ।

FollowGoogleNewsIcon

Gurugram Heavy Rain Advisory: सोमवार को दिल्ली समेत एनसीआर के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, जिसके चलते कई जगहों पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी कड़ी में, गुरुग्राम में लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार देर रात महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं।

गुरुग्राम DDMA एडवाइजरी

इसके तहत सभी कॉर्पोरेट और निजी कार्यालयों से अपील की गई है कि कर्मचारी मंगलवार को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा का उपयोग करें, ताकि सड़क पर ट्रैफिक कम रहे और लोग सुरक्षित रह सकें। साथ ही जिले के सभी विद्यालयों को 2 सितम्बर को ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मौसम विभाग ने गुरुग्राम में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।

End Of Feed