Gurugram Rain Alert: बरसात से गुरुग्राम बना तालाब! वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास का निर्देश; आज भी भारी बारिश का अलर्ट

गुरुग्राम में बारिश से जलभराव (ANI)
Gurugram Rainfall Alert Today: गुरुग्राम में झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को हुई बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया। जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। महज कुछ घंटों की बारिश से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लंबा जाम लग गया। आज भी गुरुग्राम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज यानी 2 सितंबर को स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं और कॉरपोरेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है।
ऑनलाइन चलेंगे दफ्तर और स्कूल क्लासेज
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गुरुग्राम की ओर से जारी परामर्श में कहा गया, ‘‘आज दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक गुरुग्राम शहर में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 2 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।’’ परामर्श में कहा गया, ‘‘उपरोक्त पूर्वानुमान को देखते हुए जिले के सभी कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी जाती है और जिले के सभी स्कूलों को दो सितंबर को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का परामर्श दिया जाता है।’’
बारिश के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुरुग्राम में तीन घंटे तक लगातार बारिश के कारण दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। सिरहौल बॉर्डर से मानेसर तक इफको चौक फ्लाईओवर पर भीषण जाम की खबर है। जिले के वजीराबाद इलाके में सबसे ज्यादा 85 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया।
गुरुग्राम जाम पर कांग्रेस सांसद का तंज
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर यातायात जाम की तस्वीरें प्रसारित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘ट्रिपल इंजन मॉडल’ की आलोचना की। सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर कहा, “दो घंटे की बारिश मतलब गुरुग्राम में 20 किलोमीटर लंबा जाम। चूंकि मुख्यमंत्री नायब सैनी केवल ‘सरकारी हेलीकॉप्टर’ में उड़ान भरते हैं और ‘सड़क’ पर यात्रा नहीं करते इसलिए यह गुरुग्राम में राजमार्ग का ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ है।” उन्होंने पोस्ट में कथित तौर पर राजमार्ग का 40 सेकंड का एक वीडियो भी संलग्न किया और लिखा, “यह मिलेनियम सिटी शहरी विकास का भाजपा का ‘ट्रिपल इंजन मॉडल’ है, केंद्र सरकार-राज्य सरकार-गुरुग्राम नगर निगम।”
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Himachal Landslide: मंडी के सुंदरनगर में लैंडस्लाइड में दबे दो घर, 6 लोगों के शव बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी

Noida Fire: मारुति सुजुकी के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, छह से ज्यादा कारें जलकर राख, 8 गाड़ियों ने पाया काबू

Amethi Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

नासिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद कर 7 लोगों को धर दबोचा

Aaj ka Mausam 03 September 2025 LIVE: पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल, दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का खतरा; जानें आज किन शहरों में बारिश का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited