गुरुग्राम

Haryana Accident: कैथल में पिकअप और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, 4 लोगों की मौत

हरियाणा के कैथल में एक रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। पिकअप सवार लोग पेहवा गुरुद्वारे में जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं।
Road Accident

(फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

Haryana Accident News: हरियाणा के कैथल जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक रोडवेज बस और पिकअप की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, पिकअप में सात लोग सवार थे, जो पेहवा गुरुद्वारे में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चार लोगों ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

लापरवाही के कारण हादसे की आशंका

न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा कैथल में नेशनल हाइवे-152 पर क्योड़क गांव के पास हुआ। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। इससे पहले, बुधवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक पिकअप और कैंटर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर हुआ था, जिसमें प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 33 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल थे।

यह हादसा उस समय हुआ था जब एक्सप्रेसवे पर मजदूरों से भरी एक पिकअप को कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी का पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। कैंटर के भी सामने वाले हिस्से के शीशे टूट गए। इस टक्कर में पिकअप सवार करीब 37 मजदूरों में से अधिकांश घायल हो गए। सभी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के अमन नगर से हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित घोड़ाकैमला गांव की ओर फसल कटाई के लिए जा रहे थे, जिसमें कुछ लोग सीतापुर के रहने वाले भी थे।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited